जनपद सण्डीला तहसील रानी के हौसले को सलाम

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्ससण्डीला : हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खडे हैं, एै ज़िन्दगी देख, मेरे हौंसले तुझसे भी बडे हैं’ किसी शायर की यह लाइनें संडीला की रहने वाली रानी शर्मा पर बिल्कुल सटीक साबित होतीं हैं।

जिसने साबित कर दिया है कि हौसला है तो सब मुमकिन है। महिलाओं के प्रेरणा स्त्रोत बनी रानी दोनो पैरों से दिव्यांग हैं। इसके बावजूद उसने हौसला नहीं हारा।डबल एमए करने के बाद कम्प्यूटर में मास्टर कोर्स किया और अब पोस्ट ग्रेजुएट करने के साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिये काम कर रही हैं। महिलाओं में जागरूकता और पढ़ाई के अलावा रानी शर्मा आरटीआई कार्यकर्ता भी हैं।

जो जिसके माध्यम से भी वह महिलाओं की काफी मदद कर रही हैं। रानी शर्मा की इसी असाधारण प्रतिभा को देखते हुए नगर की प्रतिष्ठित लाला गंगा प्रसाद मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ0सत्यप्रकाश गुप्ता ने रानी शर्मा को सम्मानित किया।

रानी शर्मा के अलावा उनके द्वारा जागरूक किये गए 5 दिव्यांगों सबा खातून, पूजा कश्यप, सुनीता और रंजीत को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र, साहित्य आदि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।