जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, बुलडोजर पर निकला भव्य जुलूस

संवाददाता रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर:- गैसड़ी अबीर, गुलाल और रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रंगों और गुलाल से सराबोर लोगों ने जमकर एक-दूसरे के चेहरों पर रंग लगाया। नगर के टेढ़ी बाजार स्थित ठाकुरद्वारा से होली जलूस निकला गया। डीजे की धुन और होली गीत के बोल पर जुलूस में साथ चल रहे लोगों ने जमकर धमाल मचाया। शुक्रवार होने के कारण पूरे जिले में पुलिस सतर्क रही। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात की गई थी। शनिवार को पुलिस के जवानों व अधिकारियों ने जमकर रंग खेला। दिलों को जोड़ने वाला पर्व होली क्षेत्र भर में पारम्परिक रीति रिवाजों के साथ मनाया गया। गुरुवार रात से शुरू हुआ पर्व शुक्रवार शाम तक गले मिलने तथा बधाइयां देने के साथ चलता रहा। नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गो, गलियों तथा मंदिरों पर की गई आकर्षक सजावट , होली के गीतों तथा उल्लास के चलते ज्यादा आकर्षक रही । वही मोदी जी के कटआउट के साथ बुलडोजर के साथ होली धूमधाम से मनाया गया साथ ही योगी मोदी के जयकारे लगते रहे सुनील विश्वकर्मा प्रिंस वर्मा सब्लू जायसवाल विष्णु विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।