जय भोले सेवा समिति के तत्वावधान में शाहाबाद में नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता , रीडर टाइम्स
शाहाबाद :  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज सेवी संस्था जय भोले सेवा समिति के संस्था अध्यक्ष विरेंद्र राठौर ने एक नेत्र शिविर का आयोजन शहर के मोहल्ला चौक के डायमंड मैरिज लान में आयोजित किया . जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आशीष गुप्ता व विशिष्ट अतिथि अजय वर्मा जी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया . मुख्य अतिथि डॉक्टर आशीष गुप्ता ने अपने संबोधन में संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की .

संस्था द्वारा बालिकाओं को सिलाई ,कढ़ाई, बुनाई ,आत्मरक्षा शिविर के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो कार्य कर रही है, वाकई में सराहनीय है . सीतापुर आंख अस्पताल के डाक्टरों की टीम में शामिल डॉ अनुप्रिया व डॉ समाप्ति वर्मा ने कैम्प एडवाइजर रामकिशोर शुक्ला के नेतृत्व में नेत्र परीक्षण शिविर में मरीजो का नेत्र परीक्षण किया . शिविर में 272 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया . जिसमें से 71 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एडमिट किया गया 52 मरीजों को चश्मे प्रदान किए गए . शेष मरीजों को दवाइयां दी गई . जिन मरीजो का मोतियाबिंद आपरेशन होना है .

उन मरीजो को सीतापुर आंख अस्पताल की बस से सीतापुर अस्पताल ले जाया जाएगा तथा आपरेशन के बाद मरीजो को वापस बस द्वारा शाहबाद छोड़ा जाएगा . संस्था अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर व डॉक्टर कमलेश वर्मा ने मरीजों को भोजन कराने के बाद सीतापुर आंख अस्पताल के लिए रवाना किया . नेत्र परीक्षण शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल के स्टाफ में शामिल मोहित वर्मा , साफिया खातून ,मोहिनी यादव ,दिवाकर मिश्रा , अवध किशोर शुक्ला, राजकुमार आदि लोगों ने नेत्र परीक्षण में सेवाएं दी . कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर, प्रवक्ता राम सिंह राठौर, डॉ कमलेश वर्मा, एसपी सिंह ,लालाराम दीक्षित , मयंक राजपूत, प्रमोद कश्यप, मदन राठौर ,रेखा कुशवाहा ,देवी ,विक्रम राठौर ,प्रिंस , रामकृष्ण राठौर , पंकज वर्मा व सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे .