जिलाधिकारी के निर्देश पर कस्बे में डोर टू डोर वैक्सिनेशन की शुरुआत

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
माधौगंज हरदोई / जिलाधिकारीे के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम ने बीते दिनों कस्बे के कुछ वार्डो मे वैक्सीनेशन के बारे मे स्थलीय निरीक्षण किया था। जिसमे उन्होंने सोमवार से प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य टीम लगा कर छुटे हुए लोगो के घर घर जाकर वैक्सीन लगाने के निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिए थे। कस्बे में सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक संजय कुमार ने वैक्सिनेशन के लिए तीन वार्डो के तीन टीमें गठित की प्रथम टीम में शामिल ममता देवी बी एच डब्लू , साधना देवी , अनिता , आशा , सिखा आदि ने किदवई नगर में 32 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई दूसरी टीम में शामिल राधारानी आंगनवाड़ी,रंजना ए एन एम, आदि ने गांधी नगर में 22 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई।

वही तीसरी टीम में शामिल पदमा वर्मा बी एच डब्लू , कविता आंगनवाड़ी , बसन्ती आदि ने नेहरू नगर में 67 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई। सीएचसी अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार से सभी दसो वार्डो में डोर टू डोर वैक्सिनेशन का कार्य किया जायेगा। उन्होंने सभी लोगो से वैक्सीन लगवाने की अपील की।