जिलाधिकारी पुलकित खरे ने रखी धोबिया आश्रम में पर्यटन भवन की नींव

 रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्सFB_IMG_1559122177313 (1) हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने धोबिया आश्रम पिहानी में पर्यटन भवन की नींव रखी और भूमि पूजन किया . वैसे तो यह स्थान आस-पास के क्षेत्र में एक पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है . लेकिन इस जगह का संबंध लोग महाभारत काल से लगाते है और ऐसा जहा जाता है कि पांडवों ने पृथ्वी में तीर मारकर पानी निकाला था जो कि आज भी जलश्रीत के रूप में मौजूद है .

14-42-40-hardoi (1)

इतना महत्वपूर्ण होने के वावजूद ये स्थान हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है . जहां विकास के नाम पर सब कुछ शून्य ही रहा है। वैसे तो इस स्थान को बहुतेरे विकास कार्यों की जरूरत है . लेकिन सबसे ज्यादा जरूरत महसूस हो रही थी एक भवन की जहां पर लोग रात्रि प्रवास कर सकें . जिसे देखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने क्रिटिकल गैप से धनराशि देकर पर्यटन भवन का निर्माण करवाने का आदेश दिया . जिसके बाद आज भूमि पूजन कर पर्यटन भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया . जिलाधिकारी की इस पहल से जहां इस क्षेत्र के लोगों में उत्साह है . वहीं दूसरी ओर जिले में मौजूद अन्य प्रसिद्ध स्थान अपने विकास की बाट जोह रहे हैं .