जिलाधिकारी संरक्षक उसी अनाथ बच्चे की जमीन हो गई कब्जा

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

आज की खबर बेहद ही शर्मशार कर देने वाली है और भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज की तहसील शाहाबाद से संबंधित है यह खबर समाज को सोचने को मजबूर कर रही है कि जिस अनाथ बच्चे के संरक्षक स्वयम जिलाधिकारी हरदोई है। उसकी जमीन को हड़प लिया गया तो आम आदमी की क्या हैसियत है। दरअसल पीड़ित अनाथ बच्चा विशाल पुत्र रामनरेश निवासी रामपुर कोड़ा तहसील शाहाबाद का निवासी है। पीड़ित के पिता स्वर्गीय रामनरेश ने लगभग डेढ़ बीघा जमीन ग्राम पीलामहुआ ब्लाक टोडरपुर तहसील शाहाबाद में बने हिंदुस्तान ब्रिक फील्ड के मालिक सब्बन को बेची थी। लेकिन सब्बन ने पीड़ित बच्चे की समस्त भूमि पर कब्जा कर लिया।पीड़ित अनाथ बच्चे ने दिनांक 09/05/२०२० को प्रकरण का शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी शाहाबाद को दिया। लेखपाल की मिलीभगत के चलते पीड़ित अनाथ बच्चे को उसकी असली जमीन न देकर गांव से दूर जमीन दे दी गई व शिकायत को बंद कर दिया गया। पीड़ित अनाथ बच्चा आज भी अपनी असली जमीन को पाने के लिए दरबदर भटक रहा है लेकिन उसे न्याय नही मिल रहा है। जिस अनाथ बच्चे के संरक्षक स्वयम जिलाधिकारी हो उसको न्याय न मिल पाना जिलाधिकारी की कार्यशैली व भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉयलेंस की पोल जरूर खोलता है।