जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी कि मनाई गई जयंती

संवाददाता सुयश बाजपई
रीडर टाइम्स न्यूज़
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी कि जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मनाई गई जयंती बाद में विचार गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य कमल तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने का सपना देखा था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दिनेश शुक्ला ने कहा कि राजीव जी ने भारत की एक ऐसी बुनियाद रखी, जिसके दम पर भारत आज तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

बहुत ही कम समय में राजीव गांधी ने देश और दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी और हमेशा के लिए लोगों के दिल में अमर हो गए। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुयश बाजपई ने राजीव गांधी को नमन करते हुए कहा कि गंदी साजिश का शिकार होकर अपने प्राणों की बलि देने वाले राजीव गांधी की हत्या से जो क्षति देश को हुई वह कभी पूरी नही हो सकती है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के सपने को साकार करने के लिए पूरे देशवासियों को एक जुट होने की जरूरत है। जिससे देश में पैदा हुए भ्रष्टाचार को मिटाया जा सके। इस अवसर पर जिला महासचिव यूसुफ फारूकी, सोशल आउटरीच अध्यक्ष वैभव शुक्ला , सेवादल अध्यक्ष विस्वास निगम, राकेश द्विवेदी, शिवकरन सिंह, अमन खान, अमित सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।