जैसलमेर मिल्ट्री स्टेशन में जवानों से मिलने पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार और कृति सेनन, ‘विजय रण फॉर सोल्जर मैराथन’ को दिखाई हरी झंडी


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कल सेना दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और कृति सेनन सेना के जवानों के बीच जैसलमेर स्थित मिल्ट्री स्टेशन पहुंचे और 1971 के भार त-पाक युद्ध की गोल्डन जुबली के अवसर पर सेना द्वारा आयोजित किये जा रहे विजय रन मैराथन समारोह में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर अक्षय कुमार और कृति सेनन ने जवानों से बातचीत की 

विजय रण फॉर सोल्जर मैराथन’ को दिखाई हरी झंडी जैसलमेर में सेना दिवस के अवसर पर आज सुबह आर्मी स्टेशन के सगत सिंह स्टेडियम में आयोजित ‘विजय रण फॉर सोल्जर मैराथन’ को अक्षय कुमार और कृति सेनन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं अक्षय कुमार ने जवानों के साथ बॉलीबॉल मैच खेला और उनकी हौसला अफजाई की. इस मौके पर आर्मी एरिया में सेना के अधिकारी व बड़ी संख्या में सेना जवान मौजूद थे

अक्षय कुमार ने कहा – सेना की वर्दी देखकर गर्व महसूस होता है 

इस दौरान अक्षय कुमार ने जवानों से बातचीत के दौरान कहा कि जब भी वे सेना के जवानों के बीच में होते हैं या उनकी वर्दी को देखते है तो उन्हें गर्व महसूस होता है | गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों जैसलमेर में फ़िल्म बच्चन पांडे की शूटिंग के लिए आये हुए है |