टोडरपुर में विधायिका के लेटरपैड पर जमकर हुआ मतदान


रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
कौन बना रहा विधायिका रजनी तिवारी के फर्जी लेटरपैड 

शाहाबाद से विधायक रजनी तिवारी जो बेहद ही सरल स्वभाव है। और विवादों से हमेशा दूर रहती है लेकिन उनसे जुड़ा हुआ एक प्रकरण प्रकाश में आया है सोसल मीडिया से विधायिका जी के दो लेटरपैड प्राप्त हुए है जिनको देखकर कोई भी बता देगा कि यह फर्जी लेटरपैड है क्योंकि एक लेटरपैड में तारीख व क्रमक नही है व दूसरे लेटरपैड में जो तारीख पड़ी हुई है गलत पड़ी हुई है व जो क्रमांक लिखा हुआ है यह तो लिखने वाला ही पढ़ सकता है। लेटरपैड पूरी तरह से फर्जी प्रतीत होते है लेटरपैड की प्रामाणिकता जाँच का विषय है। अमूनन बहुत से ऐसे  सरकारी प्रमाणपत्र है जिनको बनवाने के लिए विधायक द्वारा वेरिफिकेशन मान्य होता है लेकिन कुछ शातिर लोगो ने इस लेटरपैड का इस्तेमाल वहां कर लिया जहाँ इस लेटरपैड की मान्यता नही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लेटरपैड का इस्तेमाल टोडरपुर में वोटिंग के दौरान निवास प्रमाणपत्र के रूप में किया। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर विधायक रजनी तिवारी के सरल स्वभाव का फायदा किसने उठाया आखिर किस व्यक्ति ने यह फर्जी निवास प्रमाण पत्र  बनाया। जब इस बारे में विधायिका जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अमूनन जनता उनके पास आती है जिस कारण जिसे वह जानती है या उनके क्षेत्र का होता है उसका निवास प्रमाणपत्र बना देती है जनता इसका इस्तेमाल किस रुप में कहा करती है यह उस व्यक्ति का विषय है।