‘डीएम व एसपी ने प्रवासी श्रमिको की स्थित का स्थलीय निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश,

संवाददाता अनिल मिश्रा

रीडर टाइम्स

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एव पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर अपने दैनिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत कोविड-19 के कारण जनपद में लगे लाॅकडाउन की स्थलीय स्थिति का जायजा लेने अन्य प्रान्तों से आने वाले उन्नाव जनपद के श्रमिको को जो केन्द्रीय विद्यालय दही चैकी मे रह रहे थे, जा कर उनके हाल चाल लिये तथा उनके थर्मल स्कैनिंग, भोजन की गुणवत्ता परखकर श्रमिको को भोजन वितरित कराकर उन्हें अपने-अपने निवास स्थान में होम क्वारंटाइन होने के निर्देश दिये, तथा उन्हें गन्तव्य स्थल हेतु रवाना कराया। इसके उपरान्त जिलाधिकारीे फैमिली रेस्टोरेन्ट जाजमऊ गये। हाईवे द्वारा अन्य प्रान्तो से आने वाले प्रवासी श्रमिको को फैमिली रेस्टोरेन्ट में जल पान तथा ठहरने की व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रवासी श्रमिको के जलपान सामग्री की उपलब्धता समय से बनाये रहे तथा उनके रहने आदि की व्यवस्था सुद्रढ रखी जाये।जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान कानपुर सीमा पर स्थित जाजमऊ बाॅडर पर पुलिस चेकिंग बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मिंयों को सुरक्षा से सम्बन्धित अवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सर्तक रहने तथा सख्ती के साथ लाॅकडाउन का पालन कराये जाने के निर्देश दिये।