डॉ अशोक बाजपेई का नाम सर्किल ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड्स की ज्यूरी में शामिल

फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर, सांसद मनोज तिवारी, ब्यूटीशियन शहनाज़ हुसैन भी ज्यूरी में शामिल

डॉ अशोक बाजपेई

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स
हरदोई : ख्यातिलब्ध मैगज़ीन ‘टीएमएम’ द्वारा 30 मार्च को दिए जाने वाले ‘सर्किल ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड्स’ की ज्यूरी में राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई का नाम होने से हरदोई में उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल है।  भाजपा नेता अविनाश मिश्रा ने बताया कि मैगज़ीन टीएमएम एक ब्रांड लाइफस्टाइल मैगज़ीन है,जिसका उद्देश्य उन ब्रांडों और व्यक्तियों को मंच प्रदान करना है जो अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का लक्ष्य रखते हैं।

बताया, टीएमएम मैगज़ीन अपने 50 वें अंक का जश्न मनाते हुए 30 मार्च को सर्किल ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड्स का आयोजन ताज डिप्लोमैटिक होटल नई दिल्ली में कर रही है।उन्होंने बताया कि सात श्रेणियों में दिया जाने वाला ये पुरस्कार कला,संस्कृति, सामाजिक कार्य,सार्वजनिक संबंध, व्यापार और उद्योग,साहित्य व शिक्षा और खेल से जुड़े उन व्यक्तियों को संम्मानित करता है जिन्होंने इन क्षेत्रों में ख़ुद को मॉडल के रूप में स्थापित किया है।

सर्किल ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड्स ज्यूरी में डॉ अशोक बाजपेई (राज्यसभा सांसद) मनोज तिवारी (सांसद),बोनी कपूर (फ़िल्म निर्माता),शहनाज हुसैन (संस्थापक शहनाज हुसैन ग्रुप)अमिता चौहान (संस्थापक एमिटी यूनिवर्सिटी) संदीप मारवाह (संस्थापक मारवाह स्टूडियोज़)भारत गउबा ( संस्थापक शोएब ग्रुप),मरियम एच रेशी ( लेखिका, टाइम्स फ़ूड एंड नाईट लाइफ)कार्तिकेय अरोरा  (संस्थापक, सर्किल ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड्स) शामिल हैं। डॉ अशोक बाजपेई के ज्यूरी में नाम शामिल होने की खबर से हरदोई वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाइयां भेजी है।