डॉ प्रीति वर्मा के मंडल प्रवास कार्यक्रम जनपद हरदोई में जनता की समस्याओं का हुआ तत्काल निराकरण

रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता , रीडर टाइम्सहरदोई : डॉक्टर प्रीति वर्मा दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हरदोई में टोडरपुर मंडल के ग्राम सुरजीपुर में आई समस्याओं का जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने तत्काल निराकरण कियाप्रवास के दौरान दोनों दिव्यांग महिला को छह छह हजार रुपए का चेक शौचालय के लिए तुरंत दिया गया बताते चलें हाईकमान द्वारा निर्देशित प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ प्रीति वर्मा बिना किसी लाव लश्कर प्रोटोकॉल के आम जनता के साथ आम बन कर बात कर रही

इस दौरान ग्राम सूरजपुर टोडरपुर ब्लाक में एक ही परिवार के 2 दिव्यांग महिलाओं को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाया था जब यह बात डॉक्टर प्रीति वर्मा को पता चली तो उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से बात की जिलाधिकारी महोदय की तत्काल कार्यवाही से मौके पर ही दोनों दिव्यांग महिलाओं को ₹6000 की चेक दी गई वह शीघ्र ही आवास आवंटित करने की बात की।

उधर खण्ड विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह ने जिलाधिकारी हरदोई अवगत कराया है कि मेरे द्वारा अभी ग्राम पंचायत सुरजी पुर विकासखंड टोडरपुर में जाकर मीनाक्षी और सरस्वती के घर की स्थिति का को देखा गया इसके संबंध में अवगत कराना है कि इनके शौचालय निर्माण हेतु 6 – 6 हजार रुपए की धनराशि का चेक इनको तत्काल प्राप्त करा दिया गया है .

दोनों एक ही घर के अलग-अलग हिस्से में रहती हैं मीनाक्षी का घर पक्का बना है सरस्वती कच्चे हिस्से में रहती हैं यह दोनों पैरों से विकलांग हैं प्रधानमंत्री आवास योजना में इनका नाम नहीं है आवास प्लस में नाम सम्मिलित करने हेतु इनका आवेदन करा लिया गया है विद्युत कनेक्शन घर में है

जिसका प्रयोग दोनों के द्वारा किया जा रहा है इन दोनों के पास पृथक -2 गैस कनेक्शन उपलब्ध है . सरस्वती और मीनाक्षी दोनों को ही दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त हो रही हैं।