तेजस्वी ने की अमिताभ कांत के बयान की निंदा

rj

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है| कि बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के कारण देश में विकास की रफ़्तार धीमी है|उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार मॉडल धोखाधड़ी और फर्जी है।

तेजस्वी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले करीब दस साल से बिहार में भाजपा का राज है|तब भी यह राज्य पिछड़ा कैसे है। अमिताभ कांत के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार और बिहारी बराबर टैक्स देते हैं। राष्ट्र निर्माण में बराबर हिस्सेदारी रखते हैं। एनडीए को बिहार ने 33 सांसद और सात केंद्रीय मंत्री दिए हैं।तेजस्वी ने कहा कि नीति आयोग ने एक तरह से नीतीश कुमार के बिहार मॉडल की धज्जियां उड़ा दी हैं. एमपी, छत्तीसगढ़ में तो 15 साल से भाजपाई सरकारें हैं|

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशासन बाबू के रूप में महिमंडन सिर्फ प्रचार, प्रभाव और PR की बैसाखियों पर ही टिका है| जमीन पर किसी भी प्रकार के आमूलचूल परिवर्तन पर नहीं. लोगों के जीवनस्तर और उन्हें सबसे अधिक प्रभावित करने वाली ज़रूरी सुविधाएं व अवस्थाएं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, आजीविका की स्थिति बद से बदतर ही होती चली गई हैं|