देश में बढ़ रही है बाघों की संख्या

lions counting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2008 में हुई बाघों की गणना के आकड़े जारी किये है . इन आकड़ो के अनुसार करीब 3 हजार टाइगर देश में हैं . प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाघ के सबसे सुरक्षित निवास स्थानों में से एक स्थान भारत है . मोदी ने बताया कि 9 साल पहले सेंट पीट्सबर्ग के सम्मेलन में 2022 तक बाघों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया गया था . लेकिन इस लक्ष्य को 4 सालो में ही पूरा कर लिया गया . टाइगर और संरक्षित इलाकों की संख्या बढ़ने का असर रोजगार पर भी पड़ता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले दिनों पढ़ा था कि रणथंबौर में बाघ देखने के लिए हजारों टूरिस्ट पहुंचते हैं. मोदी ने कहा, ”हमारा देश ऐसा है जहां सहअस्तित्व की परंपरा रही है. आज सावन सोमवार है, शिवजी के गले में सांप है, उनके बेटे गणेशजी का वाहन चूहा है. सांप चूहे को खाता है, लेकिन शिवजी के परिवार में सहअस्तित्व है . कोई किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता।” वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 28 पैरामीटर पर बाघों की गणना की . लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है .