देश में 16 वें दिन बढ़ें Covid-19 के मामले ; ये राज्य बढ़ा रहे हैं चिंता ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

भारत में कोरोना का कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ है. पिछले कुछ दिनों से महाराष्‍ट्र और केरल के अलावा देश के कई हिस्‍सों में कोविड के मामले बढ़े हैं। राजधानी दिल्‍ली में मंगलवार को एक्टिव मरीज़ों की संख्या ने भी 1400 का आंकड़ा पार कर लिया। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 39,733 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया, इनमें से 175 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इसके अलावा पंजाब, गुजरात और कर्नाटक में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे  हैं.हालांकि, वायरस से मौत का आंकड़ा दूसरे दिन 100 से नीचे रहा, मंगलवार को देश में 98 लोगों की मौत हुई. सोमवार को इस वायरस के कारण 91 लोगों की मौत हुई थी, इसके साथ भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का कुल मामला 1,57,387 हो गया है।

: – राजधानी में 175 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए

वहीं ​सोमवार को राजधानी में 175 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमण का ये आंकड़ा 6,39,464 पहुंच चुका है. राहत की खबर ये भी है कि पिछले 24 घंटे में 105 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक दिल्ली में 6,27,149 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना संक्र​मण का डेथ रेट 1.71 प्रतिशत है.वर्तमान में यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 596 है। बीते एक सप्ताह की बात करें तो पंजाब में एक सप्ताह के भीतर ही कोरोना के मामलों में 50 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 की मौत चुकी है. जबकि 600 ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने  आए हैं. जालंधर में संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि के चलते बीएसएफ कैंपस में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग रोजाना 27 हजार के करीब टेस्ट ले रहा है.