दोसा जिले में छाया कोहरा जनजीवन अस्त-व्यस्त

रिपोर्ट : संजय कुमार शर्मा, रीडर टाइम्स
‌ दोसा : कड़ाके की ठंड के कारण जिले में बुधवार को कोहरा छाया जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त रहा दोपहर को धूप खिलने से लोगों को कुछ देर राहत मिली लेकिन शाम होते-होते लोग धुजने लगे।किसानों को रात के समय बिजली दी जा रही है जिसके कारण किसान कड़ाके की ठंड में खेतों में पानी दे रहे हैं वहीं आम लोग सर्दी के कारण दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहेस्कूलों में स्कूली छात्र शिक्षक भी सर्दी के बढ़ने के कारण अलाव ताप ते नजर आए किसानों का कहना है कि सर्दी बढ़ने से गेहूं की और जो की फसल को फायदा मिलेगा।