नई मारुति सुजुकी वैगन आर और टाटा टियागो का होगा मुकाबला, दिवाली तक होगी लॉन्च

03_05_2018-maruti-wagonr

 

जालंधरः भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी ऑल-न्यू वैगन आर (कोडनेम: YCA) को भारत में इस साल दिवाली तक लॉन्च कर देगी।मारुति सुजुकी वैगन आर सालों से स्‍माल और अफोर्डेबल सिटी कार के रूप में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। अब मारुति इसी लोकप्रियता को भुनाना चाहती है। हालांकि यदि यह मारुति के लिए सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार बनती है तो यह डिजायर, बलेनो और स्‍वीफ्ट को चुनौती देगी। यह साल मारुति के लिए बहुत व्‍यस्‍त रहने वाला है क्‍योंकि नई सियाज और अर्टिगा भी इस साल के अंत तक बाजार में लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है।

 

कंपनी अपनी मारुति वैगन आर की बिक्री हर महीने 18,000 यूनिट्स रखना चाहती है। मौजूदा वैगन आर की बिक्री वित्त वर्ष 2017-18 में 1,68,644 यूनिट्स की रही है, जो कि हर महीने 14,000 यूनिट्स थी। इसके साथ ही यह कार पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। अब कंपनी अपनी इस कार की बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है जिसके चलते कंपनी इसे नेक्स्ट जनरेशन में लॉन्च करेगी।लेटेस्ट जनरेशन वैगन आर जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत में यह कार अलग लुक के साथ है।

 

भारत में आने वाली कार में टोन्ड-डाउन स्टाइल और लंबा बोनट दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें बड़ा इंजन भी दिया जा सकता है। जापानी स्पेसिफिकेशन वाली वैगन आर में 660cc का इंजन दिया गया है। वहीं, भारत में आने वाली कार में 1.0 लीटर इंजन दिया जाएगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ आएगा। सूत्रों की मानें तो मारुति सुजुकी अपनी वैगनआर में नया हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी।

Tata-Tiago-Sport

नई मारुति सुजुकी वैगन आर (कोडनेम: YCA) का मुकाबला टाटा टियागो से होगा:

2017 में टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो हैचबैक का लिमिटेड एडिशन वर्जन लॉन्च किया था। टियागो विज के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं, डीजल वेरिएंट की कीमत 5.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। टाटा टियागो के लिमिटेड एडिशन में 9 नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। विज एडिशन में बेरी रेड और पर्ल एसेंट व्हाइट कलर, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ और बाहरी शीशे, डायमंड-कट एलॉय व्हील, पीछे की तरफ विज बैजिंग, ग्रिल और अलॉय व्हील पर रेड हाइलाइटर, सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और AC वेंट्स पर रेड हाइलाइटर दिया गया है।

पॉवरट्रेन की बात करें तो टियागो 1.0L के डीजल और 1.2L का पेट्रोल इंजन ले साथ आती है। इसका पेट्रोल इंजन (Revotron) 23.84 km/l की माइलेज निकला देता है जबकि डीजल इंजन (Revotorq) 27.28 km/l माइलेज देता है।