नगर पालिका परिषद संडीला में हुआ झंडा रोहण के उपरांत लोगो को सम्मानित किया गया

संवाददाता( आशीष गुप्ता )

रीडर टाइम्स

नगर पालिका परिषद सण्डीला में अध्यक्ष महोदय रईस अन्सारी और अधिशासी अधिकारी श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा झण्डा रोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तदोपरान्त संविधान संकल्प पढ़ा गया और इस बात की अपील की गयी कि इस संलकल्प पर चले।
नगर पालिका अध्यक्ष रईस अन्सारी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गंगा-जमुनी तहजीब पर मिसाल देते हुए कौमी एकता का सन्देश दिया साथ ही उत्तर प्रदेश की स्थापना 1950 ई0 को हुई इस बात की जानकारी दी तथा अध्यक्ष महोदय द्वारा सण्डीला के वरिष्ठ व्यक्ति सैय्यद आरिफ अब्दुल्ला, रमेश मेहरोत्रा की पत्नी श्रीमती किरन मेहरोत्रा को सण्डीला रत्न से सम्मानित किया गया तथा श्री विशुनदयाल शुक्ला जी को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2020 हेतु नगर पालिका का ब्राण्ड अम्बेस्डर अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया गया। अध्यक्ष महोदय व अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन में अतुल्नीय योगदान देने वाले स्वच्छकार श्रीमती सीमा, श्री राजेन्द्र, श्री राजा, श्री अरुण, श्री रमेश, श्री आजाद व श्री हसीब खां को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया किया गया।
इसी क्रम में बस स्टाप पर बने अमर जवान चैराहा पर माल्यार्पण किया गया जिसमे अध्यक्ष महोदय व अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा पुष्प अर्पित कर देश वीर जवानों को नमन किया एवं स्वच्छ सण्डीला थीम झांकी को निकाली गयी जो कि नगर पालिका भ्रमण करती हुये पुलिस लाइन हरदोई को रवाना की गयी।
इस मौके पर नगर पालिका के समस्त सभा सदगण, अवर अभियन्ता सिविल, अवर अभियन्ता जल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, लेखाकार आदि पालिका का समस्त स्टाप उपस्थित रहा।