नितिन अग्रवाल को जिताने के लिए मांगा गया समर्थन

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई की सबसे चर्चित सीट सदर विधानसभा से नितिन अग्रवाल के लिए नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र ने सभासद अमित त्रिवेदी रानू व मुनि मिश्रा की अगुवाई में शहर के बाबा मंदिर कृष्ण नगरिया में लोगों से वोट मांग कर जन समर्थन मांगा , आप सब लोग जानते हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हरदोई में चौथे चरण में होने हैं जहां अभी सीटों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन अग्रवाल फैमिली को पूरा भरोसा है कि सदर सीट पर हमेशा उनका ही वर्चस्व रहा है और रहेगा इसलिए वह पूरी ताकत से जन समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं अग्रवाल फैमिली का इस सीट पर बहुत ही पुरानी पकड़ है। और वह इसको अपनी सबसे सुनिश्चित सीट मानते है।

भाजपा की कार्यकारिणी पर उनको पूरा विश्वास है कि वह हरदोई सदर विधानसभा से उन्हीं को लड़ाएगी और इसी उम्मीद के साथ भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए सभी हरदोई वासियों से नितिन अग्रवाल को जिताने की अपील करी जा रही है वर्ष 2008 से उन्हें लगातार तीन बार विधायक चुना गया है हरदोई में हमेशा सौहार्द व भाईचारा कायम रखा , जात पात की राजनीति कभी नहीं की हमेशा विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी नरेश अग्रवाल की वजह से हरदोई की एक राष्ट्रीय पहचान बनी है समर्थकों का कहना है कि जो विपक्षी उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं उनका हरदोई के विकास में क्या योगदान है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कोरोना काल में लोगों को राशन, भोजन, दवाइयां एवं अन्य चिकित्सीय सुविधाएं देने की भी बात बताई हरदोई के विकास में मेडिकल कॉलेज, ऑक्सीजन प्लांट व विभिन्न सड़कों का निर्माण भी उनके ही कार्यकाल में किया गया यहां तक की 24 घंटे की बिजली आपूर्ति , किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना , डबल राशन आदि योजनाओं का लाभ भाजपा सरकार में लोगों को लगातार दिया गया उनका कहना है कि योगी जी के शासन में भयमुक्त , अपराध मुक्त प्रदेश बनाया गया आगामी 23 फरवरी को हरदोई में होने वाले चुनाव के लिए इन्हीं सब कार्यों को गिनाते हुए हरदोई वासियों से सदर सीट से नितिन अग्रवाल को जिताने की अपील की इसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सभासद अमित त्रिवेदी रानू , सभासद मुनि मिश्रा, माधव वाजपेई , सीतू सिंह , महादेव , कन्हैया आदि मौजूद रहे।