निर्वाचन विभाग के पर्यवेक्षक ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा,मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़ दौसा
दौसा,15 जनवरी। पंचायत आमचुनाव 2020 के प्रथम चरण में जिले की पंचायत समिति बसवा में होने वाले सरपंच व वार्ड पंचो के चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पुखराज सेन ने बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी से मिल कर पंचायत चुनाव सम्पन्न करवाने के लिये की गई तैयारियों के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार मीना भी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलने के बाद पर्यवेक्षक पुखराज सेन ने पंचायत समिति बसवा के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा आमजन से मतदान व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। पर्यवेक्षक ने बसवा में एरिया व जोनल मजिस्टेट से चुनाव व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा मतदाताओं के लिये आवश्यक व्यवस्थाये करवाने की बात कही।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार मीना ने बताया कि पर्यवेक्षक 18 जनवरी तक सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 107 में ठहरेगे। उनके दूरभाष नम्बर 9414325943 है।