नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश 

रिपोर्ट – आर.के .मिश्रा 

रीडर टाइम्स 

  1. मड़ियांव पुलिस की तत्परता से अपराधी हुए गिरफ्तार
  2. होण्डा सिटी कार, लैपटॉप व कई मोबाइल मौके से हुए बरामद 2
       लखनऊ : राजधानी में बढ़ते हुए क्राइम के मद्देनजर पुलिस ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है. जिसके चलते ही बीती रात मड़ियांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है .  प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियांव थाने के उपनिरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया को पुरनिया पुल के नीचे एक होण्डा सिटी कार में कुछ संदिग्ध लोगो के होने की सूचना मिली.  उस समय वह रात्रि कालीन गश्त पर थे. सूचना मिलते ही उन्होंने फ़ौरन अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर होण्डा सिटी कार को चारो तरफ से घेरकर तीन संदिग्धों को धर दबोचा.  अभियुक्तों की तलाशी के दौरान 4  मोबाइल फ़ोन,एक लैपटॉप,26000  की नगदी , 3  फर्जी नियुक्ति पत्र , तीन पहचान पत्र ,मोहर व तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद किये गए है.  गिरफ्तार हुए तीन अभियुक्तों में सौरभ सिंह s /o वीर बहादुर सीतापुर,  प्रभाकर s /o सोहन लाल सीतापुर व मोनू s / o पटेश्वर लखनऊ का निवासी बताया जा रहा है.1  पुलिस का दावा है कि मूलरूप से यह लोग फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगो को ठगते थे . तमाम मासूम परेशान लोगो की गाढ़ी कमाई धोखा देकर लूट लेते थे.  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है.  इस पूरी कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी केशव नगर थाना मड़ियांव , उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह , का० संजय यादव , अम्बरीश कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे.