न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमले में एक भारतीय की हुई मौत

juber rana

शुक्रवार को न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों ‘अल-नूर मस्जिद  और लाइनवुड ऐवेन्यू मस्जिद ‘ में हुई भारी गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हो गई . कई 20 से ज्यादा  लोग घायल बताये जा रहे है . मृत लोगो में भारतीय मूल के एक युवक का नाम सामने आया है . युवक का नाम जुनेद कारा है. गुजरात के नवसारी के रहने वाले जुनेद कारा की मौत इसी गोलीबारी में हुई है . जो न्यूजीलैंड में रहकर अपना एक स्टोर चला रहे थे . इस बात की पुष्टि जुनेद कारा के परिवारीजनों ने की है .

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने पुष्टि की है कि हिरासत में लिए गए चार लोगों में से एक आस्ट्रेलिया में जन्मा नागरिक है . न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसे ‘हिंसा की एक असाधारण घटना’ बताया. जैसिंडा ने कहा- ‘ यह स्पष्ट है कि इसे अब केवल आतंकवादी हमला ही करार दिया जा सकता है. हम जितना जानते हैं, ऐसा लगता है कि यह पूर्व नियोजित था.’’ आरोपी ब्रेंटन टारेंट (28) को हाथ में हथकड़ी और कैदियों वाली सफेद रंग की कमीज में अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसके खिलाफ हत्या के आरोप तय किए .