पांच जुलाई से जौनपुर में लगेगें 41 लाख 70 हजार से अधिक पौधे ,जिलाधिकारी

संवाददाता पंकज यादव

रीडर टाइम्स न्यूज़

जौनपुर : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण के सम्बध में कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागों को दिए गए लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण कराएं। जुलाई के पहले सप्ताह में जनपद जौनपुर में 41 लाख ,69 हजार , 500 सौ वृक्षारोपण का लक्ष्य है , जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में डीएफओ ए. पी. पाठक ने बताया कि, 05 जुलाई को वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कराया जाएगा जिसके लिए 16 लाख, 74हजार, 400 पौधे लगाए जाएंगे। जिले में अन्य विभागों को भी वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 24 लाख, 95 हजार, एक सौ पौधारोपण कराए जाएंगे। लगाए जाने वाले पौधों में शीशम, अर्जुन, जामुन, बरगद ,पीपल, कदम, अमरूद, गूलर, पाकड़, यूकेलिप्टस सहित विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाए जाने का लक्ष्य है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।