पाकिस्तान की जनता ने आतंकी हाफिज के मंसूबो पर फेरा पानी, बेटे दामाद समेत सबको मिली जबरदस्त हार

14_28_159928130hafiz-ll

पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ये बात जल्‍द ही सामने होगी | पाकिस्तान में बुधवार को नेशनल असेंबली और प्रांतों के लिए मतदान हो रहे हैं| सुबह 8 बजे से शुरू हुई यह वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी| आतंक के साये में हो रही वोटिंग में ज्यादा से ज्यादा राजनेता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं| नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ, बेनजीर भुट्टो की बेटियों समेत कई राजनेताओं ने भी अपने हक का प्रयोग किया| रुझानों में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है| साथ ही इस चुनाव में पाकिस्‍तानी अवाम ने आतंक को सिरे से नकार दिया है|

आपको बता दे कि मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज़ सईद ने भी मतदान में हिस्सा लिया है| हाफिज ने लाहौर के एक बूथ पर जाकर अपना वोट डाला| जिस वक्त हाफिज सईद मतदान केंद्र पहुंचा, उस वक्त भारी संख्या में उसके समर्थक भी वहां पर मौजूद थे| वोट डालने के बाद जब हाफिज सईद बाहर निकला तो एक शख्स ने समर्थकों की भीड़ से हटकर उसका हाथ पकड़ा और चूम लिया|

हाफिज सईद का बेटा और दामाद भी लड़ रहे है चुनाव

आपको बता दे कि पाकिस्तान चुनाव आयोग की कोशिशों के बाद भी हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) ने चुनावों में अपने उम्मीदवारों को उतारा है| रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चुनावों में हाफिज की पार्टी ने लगभग 256 उम्मीदवारों को उतारा है| खास बात ये है कि इन चुनावों में बेशक से हाफिज सईद प्रत्यक्ष तौर न खड़ा हुआ, लेकिन उसका बेटा सईद और दामाद खालिद वलीद खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं| जोकि हार की कगार पर हैं|

अगर रुझानों कि माने तो यह कहा जा सकता है कि पाकिस्‍तान की जनता ने आतंकी मंसूबों को पूरी तरह से नकार दिया है| इस वजह से हाफिज सईद को भी कड़ा झटका लगा है| जो कि चुनाव के माध्‍यम से पाकिस्‍तान पर हुकूमत करने की फिराक में था| पाकिस्तान की सभी प्रमुख सियासी पार्टियों के बीच आपसी रस्साकशी को देखते हुए हाफिज सईद को लगता था कि इस बार पाकिस्तानी अवाम सीधे नहीं तो पिछले दरवाजे से ही उसे प्रधानमंत्री के दफ्तर और फिर कुर्सी तक जरूर ले जाएगी| हालांकि रुझानों में उसका सपना टूटता नजर आ रहा है| हाफिज सईद ने अपनी पार्टी की हार के लिए होम मिनिस्‍ट्री, चुनाव आयोग और दुश्‍मनों को जिम्‍मेदार ठहराया|

अभी तक आए रुझानों में PTI 119, PML(N) 56, PPP 34 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा 58 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कुल 272 सीटों में 267 सीटों के रुझान अबतक सामने आए हैं. PML(N) के शहबाज शरीफ, PPP के बिलावल भुट्टो, MMA के फजल उर रहमान, जमात ए इस्लामी के सिराज उल हक अपनी-अपनी सीट पर चुनाव हार गए हैं|

पाकिस्तान में नई सरकार के चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच बुधवार को बलूचिस्तान में एक मतदान केंद्र के पास एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया. इस घटना में 30 लोग मारे गए| जियो न्यूज के मुताबिक, इस हमले ने पूर्वी बाईपास पर मतदान केंद्र के पास उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा के काफिले को निशाना बनाया गया| हमले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षित बच गए| हालांकि, एसएचओ भोसा मंडी घायल हो गए|