पार्टनर के साथ कुछ अलग तरीके से करें इस दिन को सेलिब्रेट


शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

वेलैंटाइन वीक के तीसरे दिन को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है  यानि 9 फरवरी को। जिस दिन लवर्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं लेकिन इसके अलावा भी आप इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं ।

: – घर में पार्टनर के साथ बनाएं कुछ स्पेशल

दिन को रोमांटिक बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ कोई स्पेशल चॉकलेट डिश बनाएं। इसमें मूस से लेकर केक, पेस्ट्री, कुकीज़ जो भी आसान और एक-दूसरे को पसंद हो, वो ऑप्शन चुन सकते हैं। जो पार्टनर को इंप्रेस और खुश करने के साथ ही आपके टैलेंट को भी दिखाएगा।

: – साथ स्पॉ का बनाएं प्लान

आजकल पॉर्लर में कई तरह के स्पॉ के ऑप्शन मौजूद होते हैं जिनमें से एक चॉकलेट स्पॉ भी है तो पार्टनर के बुक कराएं चॉकलेट स्पॉ। जो थकान मिटाने के साथ रोमांस जगाने का काम करेगा।

: – केक से बढ़ाएं रोमांस

पार्टनर के लिए बढ़िया सा चॉकेलट केक ऑर्डर करके उसपर कोई मैसेज़ या उनका नाम लिखवाएं। बस फिर क्या एक-दूसरे को विश करते हुए साथ केक काटें। बहुत काम करता है ये आइडिया।

: – दिन की शुरुआत टेस्टी ब्रेकफास्ट के साथ

दिन की शुरुआत करें चॉकलेट ब्रेकफास्ट के साथ, जिसमें ब्राउनी से लेकर कॉफी कुछ भी शामिल कर सकते हैं। चॉकलेट मिल्कशेक भी क्विक एंड ईजी ऑप्शन है।