पुरुष प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या से हैं परेशान , तो अपनाएं ये उपाय

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली होना आम समस्या है. इस समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. वैसे तो प्राइवेट पार्ट को साफ न रखने से इस जगह पर खुजली की समस्या हो जाती है. जो आगे चलकर इंफेक्शन का भी रूप ले लेती है. इसलिए आपको अपने जेनिटल एरिया का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं? चलिए जानते हैं.

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली का कारण-
1-प्राइवेट पार्ट को ठीक तरह से साफ न रखने का कारण खुजली की समस्या हो सकती है.
2-अगर प्राइवेट पार्ट में नमी रहती है या पसीना आता है तो भी खुजली हो सकती है.
3-यीस्ट इंफेक्शन या फंगर इंफेक्शन के कारण खुजली हो सकती है.
4-प्राइवेट पार्ट को हार्ड कैमिकल वाले साबुव से धोने पर खुजली की समस्या हो सकती है.
5-अगर आप एक ही अंडरवियर को लंबे समय तर पहने रहते हैं को प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या हो सकती है

प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर पुरुष क्या करें?
1- अगर आप प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या से परेशान हैं तो आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल गन होते हैं. इससे फंगल इंफेक्शन की समस्या दूर होती है.
2- अगर आप प्राइवेट पार्ट में खुजली होने से परेशान हैं तो आप पानी में बेकिंग सोड़ा डालकर नहाएं. बेकिंग सोडा के फायदे ये हैं कि इससे इंफेक्शन और स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.इसके लिए आप नहाने के पानी में एक चौथाी कप बेकिंग सोडा पाउडर डालें और 10 मिनट बाद उस पानी से नहाएं. ऐसा करने प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या दूर हो जाएगी.