पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई द्वारा किया गया थाना पाली का आकस्मिक निरीक्षण

रिपोर्ट :-संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
हरदोई (पाली) :- शाहबाद-पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा आज देर शाम थाना लोनार व पाली का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये- थाना क्षेत्र के समस्त भूमि विवाद के संबंध में राजस्व विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर संबंधित को अनिवार्य रूप से पाबंद कराएं तथा प्रकरण भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित कराएं। लंबित विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समय से करने हेतु निर्देश दिए। थाना परिसर, की बैरिक, आवास, मेस, टॉयलेट आदि की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। लावारिस वाहन व माल निस्तारण की कार्यवाही कराने हेतु निर्देश दिए गये। थानों के टॉप 10 अपराधियों पर कार्यवाही व महिला संबंधी अपराध में विशेष संवेदनशील होकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए। अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। कोविड हेल्प डेस्क तथा प्रार्थना पत्रों का समय बद गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनपद में वांछित वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। थाना पाली के रजिस्टरों में कमी पाये जाने पर संबंधित मुंशी का स्पस्टीकरण लिया गया है। तथा थानाध्यक्ष पाली को 07 दिवस में सभी अभिलेख पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए।