पुलिस रेप के मामले को छेड़छाड़ में बदलने की कर रही थी कोशिश, मीडिया कर्मियो को बयान लेने से रोका

संवाददाता मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

बीती रविवार की रात थाना क्षेत्र सिधौली के पैसिया गांव में एक युवती से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। जब पीड़िता इसकी लिखित तहरीर देने सुबह थाने पहुंची, तो पुलिस रेप के मामले को छेड़छाड़ में बदलने की कोशिश कर रही थी। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र सिधौली के पैसिया गाँव निवासी एक युवती रात लगभग 8:00 बजे शौच के लिए बाहर गई थी। तभी पहले से घात लगा कर बैठे गांव के ही एक युवक ने उससे बलपूर्वक दुराचार किया एवं जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने घर पहुंचकर अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने सुबह सिधौली कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी एवं दुराचार की बात बताई। पुलिस दुराचार के मामले को छेड़छाड़ में बदलने की कोशिश कर रही थी। इस पर मीडिया कर्मियों ने जब पीड़िता तथा उसके पिता का बयान लेना चाहा तो पुलिस ने बयान दिलाने से साफ मना कर दिया एवं अलग से कार्रवाई करने की बात की। जब कोतवाल साहब से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि आप बयान क्यों नहीं लेने दे रहे हैं तो कोतवाल साहब ने कहा कि हमें अपना काम करने दो यदि नहीं करने दोगे तो हमें अलग से कार्रवाई करनी होगी। ऐसे में सवाल ये उठता है कि कोतवाल साहब को अलग से करवाई क्या करनी होगी और किस पर करनी होगी ? क्या वह मीडिया कर्मियों को धमका रहे थे ? अगर हां तो क्यों ? मीडिया कर्मियों के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के बाद कोतवाल साहब ने रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।