पूर्व सांसद रिजवान जहीर द्वारा अवैध रूप कब्जा की गयी संपत्ति पर गरजा बुलडोजर

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर:- पूर्व सांसद रिजवान जहीर द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी अब्दुल महमूद खाँ की रास्ते पर जमीन गाटा संख्या 260/ 0.263 हे0 ,गाटा संख्या 298 मि0 / 1.767 व गाटा संख्या 262/0.125 हे0 जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ की अवैध संपत्ति अतिक्रमण से मुक्त कराया गयी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह व उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर व प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा , प्रभारी निरीक्षक को0 गैसड़ी , प्रभारी निरीक्षक गौरा चौराहा , प्रभारी निरीक्षक हर्रैया , थानाध्यक्ष जरवा के नेतृत्व में दिनांक 25 मई 2022 को जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हितअपराधी/ माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना- तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रदेश स्तरीय माफिया अपराधी रिजवान जहीर द्वारा कब्जा की गयी अब्दुल महमूद खाँ की जमीन गाटा संख्या 260/ 0.263 हे0 , गाटा संख्या 298 मि0 / 1.767 व गाटा संख्या 262/0.125 हे0 जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ की, रास्ता पर अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।