पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में अध्यनरत प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

जयपुर : राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को स्थानीय तकनीकी शिक्षा भवन में राजकीय वं निजी महाविद्यालयों में अध्यनरत प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का ई-पोर्टल के माध्यम से पूर्व अंको के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करते हुए परीक्षा परिणाम जारी किया। तकनीकी शिक्षा सचिव शुचि शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के मद्देनजर राजस्थान के समस्त राजकीय व निजी पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए पूर्व अंकों के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की वर्तमान व गत वर्षो की परर्फोमेन्स के आधार पर राज्य के 39 राजकीय एवं 154 निजी पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के 19 इंजीनियरिंग ब्रांचों के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसके तहत प्रथम वर्ष के सभी 21 हजार 12 एवं द्वितीय वर्ष में शैक्षिक वर्ष के सभी 30 हजार 603 विद्यार्थियों को तृतीय वर्ष में प्रमोट किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी यदि प्रद्धत अंको से संतुष्ट नहीं हो तो वह सत्र 2019-20 की विशेष आयोजित परीक्षाओं (जब भी स्थिति सामान्य होगी) में सम्मिलित हो सकते है।