प्रताप शिवाजी फाउंडेशन के तत्वाधान मे हरित जयपुर अभियान का शुभारंभ

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

जयपुर : प्रताप शिवाजी फाउंडेशन की ओर से बुधवार को हरित जयपुर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत जयपुर शहर के तिकोना मंदिर, कीर्ति नगर, टोंक रोड़ आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया एवं क्षेत्रवासियों को पेड़ बांटे गए। फाउंडेशन के संयोजक रवि गौतम ने बताया कि यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। लगातार हो रही वृक्षों की कटाई की वजह से पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है। इस संतुलन को बनाये रखने के लिए हमें निरंतर वृक्षारोपण करना होगा। इसी दौरान कार्यक्रम में सुनील शर्मा, पंकज शर्मा, विजय शर्मा, जितेन्द्र सिंह, दीपेंद्र सिंह परिहार, रविकांत शर्मा, सौमित्र भारद्वाज, विष्णु कुमार शर्मा, सुशील शर्मा, रामबाबू शर्मा इत्यादि क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे और सभी ने वृक्षमित्र बनने का संकल्प लिया व साथ ही फाउंडेशन ने भी क्षेत्र में 100 वृक्ष लगाने का भी संकल्प लिया है।