प्रधान और सिक्रेटरी दीलीप कुमार दोनों की है मनमानी , जनता की यही है जुबानी

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखीमपुर खीरी :- ग्राम – जमुनिया रना नवनिर्वाचित प्रधान विनय तिवारी और सिक्रेटरी दीलीप कुमार ने मिलकर गोपनीय तरीके से 9 पंचों या सदस्यों को अपने मुताबिक या अपने सहयोगियों का पर्चा 06/06/2021 को विकास खंड-पसगवा में दाखिल करवाया और नवनिर्वाचित प्रधान विनय तिवारी जी ने गांव वालों को भनक तक नही होने दिया और गांव वालों के साथ अभी से धोखा देना शुरू कर दिया और सभी 9 पंचों को निर विरोध का पर्चा दाखिल करवाया और गांव वालों को खबर तक नहीं हुई कि नवनिर्वाचित प्रधान पंचों का चयन कर रहे हैं।

जब गांव वालों को खबर मिली तो । गांव वालो का कहना है कि 9 पंचों का चयन जनता के द्वारा वोट के माध्यम से चयनित होना चाहिए , और नवनिर्वाचित प्रधान की मनमानी से पंचों का गठन नही होना चाहिए। जिससे आगे चलकर नवनिर्वाचित प्रधान अपनी मर्जी से काम करेगा और जनता घुट-घुट कर मरेगी प्रधान पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकेगी , क्योंकि पंच प्रधान के इशारे से काम करेंगे।