प्रधान मंत्री ने की विडिओ कन्फ्रेसिंग के जरिये “गरीब कल्याण रोजगार योजना” शुभांरभ

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

 दिल्ली / समय कुछ न कुछ सीखा कर जाता हैं ! यह समय ऐसा हैं जो हम लोगो को कुछ सीखा कर रहा हैं कोरोना की वजह से अब तो ज़िंदा रहना भी ही मुहाल हो गया हैं ! इस बीमारी में हमारा सहारा कर रही मोदी सरकार के द्वारा ग्रामीणों के लिए गरीबी कल्याण रोजगार योजना 6राज्यों के 116जिलों को मिलेगा फायदा के तहत अब किसानो को गरीबी का सामना नहीं करना पड़ेगा ! कोरोना वायरस के रहते किसान की स्थिति बहुत ख़राब हो चुकी हैं जिसेको ख़त्म करने के लिए मोदी सरकार ने अच्छे कार्य तो बहुत किये हैं ! श्रमिकों की बेरोजगारी से निपटने के लिए सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना हैं लॉक डाउन के तहत शहरों से गांव अपने घर लौटे प्रवासियों को आजीविका की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार योजना का अभियान शुरू किया ! आज (20 जून ) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने50 हजार करोड़ की गरीब कल्याण रोजगार योजना अभियान योजना का शुभांरभ किया !बिहार के खगड़िया जिले के बैलदौर ब्लॉक तेलिहार गांव से की ! इस मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव लौटे कुछ श्रमिकों से बात चित भी किया ! इस योजना में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहे हैं ! योजना की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने शहीद जवानो की श्रद्धांजलि अर्पित दी !

भारतीय ग्रामीण ने भारत को कोरोना के प्रभाव से बचाया

पीएम मोदी ने कहा 6 लाख से ज्यादा गाँवो वाला भारत देश जहां की आबादी दो तिहाई से ज्यादा (लगभग 80-85) व्यक्ति रहते हैं ! उसी ग्रामीण भारत ने कोरोना संक्रमण से बड़े प्रभावी तरीको से बचाया हैं !