प्रवासियों की मदद के लिए अब आम लोगों ने भी बढ़ाये मदद के लिए हाथ

रिपोर्ट :-संवाददाता(विरेन्द्र कुमार)
शुक्लागंज :- लॉकडाउन में दूसरे राज्यों और शहरों में फंसे लोगों का पलायन लगातार जारी है ऐसे में सड़क पर लोगों की श्रमिकों की बड़ी तादात में भीड़ है। भूखे-प्यासे श्रमिकों की लगातार आ रही दयनीय तस्वीरों को देखने के बाद अब राजनैतिक लोगों और सामाजिक संस्थाओं के बाद अब आम लोग भी उनकी मदद के लिए आगे आने लगे हैं। उन्नाव के गंगाघाट थानाक्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी में रहने वाले लोगों ने भूखे-प्यासे प्रवासियों और श्रमिकों के लिए जलपान की व्यवस्था की और हाइवे पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मियों को भी जलपान कराया। धूप में भूखे प्यासे कई दिनों से आ रहे श्रमिकों ने जलपान करा रहे लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं जलपान करा रहे लोगों ने सोशलडिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए मास्क और ग्लब्स का प्रयोग कर लोगों की मदद की। इस मौके पर अरविन्द यादव, सर्वेश कुमार, अमित यादव, दयानन्द, सत्यवान मौर्या, गयादीन मौर्या, देवानंद यादव सुनील यादव, सुशील यादव अरुण यादव, उदयभान समेत कई लोगों ने छोटा सा सहयोग कर प्रवासियों का सहारा बने।