प्रियंका और राहुल गांधी की रैली के लिए जुट जाएं कार्यकर्ता- भुट्टो मियां

जिला कांग्रेस में दोनों लोक सभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों की घोषित हुई सूची

जिला कांग्रेस

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स
हरदोई : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की खबर से कांग्रेसी उत्साह से लबरेज है और वह आगामी 11 तारीख को लखनऊ में प्रियंका गांधी की रैली में शामिल होने के लिए तैयारी के लिए जुट गए हैं । यही नहीं , एक 31 लोकसभा सुरक्षित व 32 मिश्रिख लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से दावेदारों की प्रत्याशिता गौरेकाबिल है। उक्त जानकारी जिला महासचिव/ मीडिया प्रभारी भुट्टो मियां ने प्रेस वार्ता में दी है।

 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह लोध की उपस्थिति में मीडिया प्रभारी भुट्टो मियां ने बताया कि 31 लोकसभा सुरक्षित हरदोई से सुनीता देवी, मुकेश पासी जिला महासचिव जिला अध्यक्ष इंटक,पूनम देवी जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, विनोद वर्मा पूर्व प्रत्याशी विधानसभा, विनीत कुमार वर्मा जिला सचिव, राम लड़ैते  कठेरिया जिला सचिव, मोहन लाल वर्मा जिला सचिव, तुलसीराम वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख, शिव कुमार कवि, सुनीता मित्रा महामंत्री युवा कांग्रेस, प्रेम प्रकाश वर्मा जिला अध्यक्ष एससी एसटी,  मंजू लता मित्रा, कमल किशोर अन्ना प्रदेश उपाध्यक्ष एससी एसटी एक्ट और 32 लोकसभा सुरक्षित मिश्रिख से ओम प्रकाश रावत जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी लोकसभा मिश्रिख, शिवपाल वर्मा जिला महासचिव एससीएसटी, राकेश जनसेवक जिला सचिव , शशिबाला वर्मा जिला महासचिव युवा कांग्रेस , श्री पाल वर्मा पूर्व प्रशासनिक, सुरेश पासी जिला महासचिव, राजाराम वर्मा प्रवक्ता सेवादल, अर्चना गौतम,मंजली राही  पत्नी रमेश राही पूर्व विधायक सीतापुर, सुनीता मित्रा महामंत्री व कांग्रेसी प्रेम प्रकाश वर्मा जिला अध्यक्ष एससीएसटी, मंजू लता मित्रा आदि के लोकसभा प्रत्याशिता के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जिन्हें आलाकमान को भेज दिए गए हैं। डॉ राजीव सिंह ने बताया कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी तथा ज्योति ज्योतिरादित्य सिंधिया के 11 फरवरी को अमौसी एयरपोर्ट से कांग्रेस कार्यालय लखनऊ रोड शो के तहत प्रथम आगमन पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ता अपने निजी संसाधन एवं बसों के द्वारा सैकड़ों की संख्या में हरदोई से प्रस्थान करेंगे और रैली को सफल बनाएंगे।