बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं अच्छे पालन पोषण के लिए ‘मिशन ध्रुव संस्था’ के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
वंचित वर्ग एक ऐसी मानवीय स्थिति है जो हमारे आम जीवन में संघर्ष और समस्याओं को जन्म देती है। अभावों में ये लोग जीवन के रास्ते भूल जाते हैं और उसी के कारण कई तरह की समस्याओं को जन्म देते हैं। अभाव , दुख दर्द और कई तरह के आंतरिक जख्मों को जन्म देता है। जो लोग अभावों में जीते हैं उनके पास ना तो अच्छी शिक्षा होती है और ना ही अच्छा जीवनयापन। अभावग्रस्त लोगो के लिए अच्छा स्वास्थ्य भी एक समस्या है। उनके जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं जैसे रोजी रोटी और काम की कमी। संस्था द्वारा ऐसे परिवारों के बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं अच्छे पालन पोषण के लिए ‘प्रोजेक्ट मिशन ध्रुव’ संचालित किया जा रहा है। संस्था के मुक्तिवीर निरंतर ऐसे क्षेत्रों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बच्चों को चयनित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करते हैं।