बलरामपुर : आगामी त्यौहार ईद उल फितर , अक्षय तृतीया के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की गई

संवाददाता पवन गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
सादुल्ला नगर/ बलरामपुर- थाना सादुल्ला नगर द्वारा आगामी ईद उल फितर, अक्षय तृतीया व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर सादुल्ला नगर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई . बैठक में दोनों समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ ही गणमान्य लोग उपस्थिति रहें। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम मनाते समय आपसी भाईचारा को स्थापित रखे एवं एक दूसरे की भावना का ख्याल रखें। किसी को भी गैर परंपरागत कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी। और ना ही किसी को ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित करने का अनुमति है और इसके साथ साथ किसी भी व्यक्ति को अस्त्र – शस्त्र का प्रयोग करने की अनुमति नहीं हैं एवं लाउडस्पीकर की आवाज कार्यक्रम परिसर से बाहर न आएं। इसके उपरांत सीओ ने कोरोना के नियमों का पालन करने की भी अपील की तथा इन सभी नियमों का पालन करते हुए एक दूसरे के धार्मिक स्थल के बाहर नारेबाजी न की जाएं। जिससे आपसी भाईचारा कायम रहे  तीन मई को ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाना हैं। अतः हर त्यौहार भाईचारे व प्रेम का संदेश देता हैं। कोई भी गैर परंपरागत काम न किया जाएं। जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचे .

इस दौरान सादुल्ला नगर जामा मस्जिद के इमाम कारी वसीम बेग , श्री हनुमानगढ़ी मंदिर के संरक्षक रमेश चन्द्र तिवारी , खरिका मासूमपुर देवी मंदिर के संरक्षक मास्टर ठाकुर सिंह , श्री सिद्धश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक कुमार  गुप्ता,मोहम्मद फारूक , मोहम्मद अकलीम, मोहम्मद एहसान , मजीबुल्लाह , मोहम्मद जाफर , साजिद अली , अवधेश उपाध्याय , बालक राम यादव , आलमगीर , विष्णु गुप्ता , अतुल उपाध्याय , रतीराम यादव , सोनू लाला खान , शब्बू रजा , मजहर बेग , जिलानी बेग एवं नगर के , आस , पास क्षेत्र के संभरान्त लोग काफ़ी संख्या में उपस्थिति रहे।