बलरामपुर : चोरी के माल के साथ आपराधिक अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर:- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा वांछित/   वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.06.2022 को थाना ललिया पुलिस टीम द्वारा ग्राम शिवानगर के पास से अभियुक्त गोरेलाल पुत्र नानमून निवासी गोकुली वीरपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को समय 23.20 बजे गिरफ्तार किया गया । जो मुकदमा अपराध संख्या 72/22 धारा 380, 457, 411 भा0 द0 वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

घटना का सक्षिप्त विवरण –
दिनांक 03/04/06.2022 की रात मुकदमा वादी मनमोहन तिवारी पुत्र प्रेमनरायन तिवारी निवासी ललिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर के घर मे घुसकर लाखों रुपये के जेवरात व 15000 रु0 नगदी चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था । माल मुलजिम की तलाश के क्रम मे दिनांक 28.06.22 को अभियुक्त गोरेलाल पुत्र नानमून नि0 गोकुली वीरपुर थाना ललिया के कब्जे से चोरी के 02 अदद सोने के मंगलसूत्र , 02 अदद सोने की अंगठी, व 11 अदद चांदी का सिक्का व 930 रुपये बरामद हुए। पूछताछ कर के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया कि अपने रिस्तेदार इन्दर पुत्र छेदी निवासी सुल्ताना थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच का हिस्ट्रीशीटर है । उसके साथ पहले से रैकी किये घर वादी मुकदमा मनमोहन तिवारी के घर चोरी किया । जिसमे इन्दर के विरुद्ध विभिन्न थानों मे 03 दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत है । जिसकी तलाश की जा रही है ।

मुकदमे में वाछित अभियुक्त का नाम व पता –
इन्दर पुत्र छेदी नि0 सुल्ताना थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच

गिरफ्तार करने वाली टीम –
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी
उप निरीक्षक अमरजीत यादव, कास्टेबल संदीप कुमार,कास्टेबल प्रदीप कुमार