बहराइच नानपारा नगर के साफ्ट पेटल एकेडमी के परिसर में 60 जोड़ो का संपन्न हुआ विवाह

IMG-20190209-WA0481 (1)

रिपोर्ट : मो.अकील ,रीडर टाइम्स

बहराइच : बहराइच नानपारा नगर के साफ्ट पेटल एकेडमी के परिसर में शनिवार को सरकार की मन्शानुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. हिन्दू विवाह वैदिक मन्त्रों के साथ सम्पन्न करायें गये . वही दूसरे पाण्डाल में मुस्लिम विवाह मुस्लिम रीति रीवाज से निकाह कराया गया . 60 जोड़ो का विवाह हेतु पंजीकरण हुआ.

जिससे 49 शादियाँ हिन्दू  समुदाय की वैदिक मन्त्रों के साथ सम्पन्न हुआ तथा 11 मुस्लिम जोड़ो कीे शादी निकाह होकर पूर्ण हुई सामुहिक विवाह जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव की देख-रेख में सम्पन्न हुआ. जिसमें नानापारा नगर के चार जोड़ो बलहा के 12 शिवपुर के 11 मिहींपुरवा के 22 और नवाबगंज के 11 जोड़ो की शादी हुई प्रत्येक जोड़ो को सरकार की ओर से 35 हजार का चेक और 10 हजार का सामान दिया गया .

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा जी थे . नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोईद राजू, खण्ड शिक्षाधिकारी बलहा, खण्ड शिक्षाधिकारी शिवपुर, खण्ड शिक्षाधिकारी मिहींपुरवा, खण्ड विकास अधिकारी, डा0 हरीशचन्द्र उर्फ बन्टू, नीरज शर्मा, अधिशाषी अधिकारी ऐ0के0 तिवारी नानपारा , नानपारा विधायक माधुरी वर्मा की ओर से सभी जोड़ो को 501 रु0 न्यौता दिया गया . कार्यक्रम में सभी ब्लाक के बी0डी0ओ0 खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित तमाम गणमान्य मौजूद थें.