बांदीकुई उपखंड में हुई कोरोना की एंट्री,गुढ़ाकटला निवासी युवक आया कोरोना पॉजिटिव

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स

पॉजिटिव युवक जयपुर सवाईमानसिंह हॉस्पिटल में वार्ड बॉय के रूप में करता है नौकरी

जयपुर हुआ था टेस्ट,3 दिन पहले ही गांव से जयपुर जाना गया बताया

पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, गांव में पहुंची चिकित्सा विभाग की टीमें,इलाके को सेनेटाइज कर बाजार बंद कराए

बांदीकुई : दौसा जिले के बांदीकुई उपखण्ड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है ।गुरुवार को ग्राम गुढ़ाकटला निवासी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना के तुरंत बाद उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीना व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी दौसा पूरणमल ने स्वयं मौकास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया है ।गुढाकटला निवासी पवन गौतम पुत्र नंदकिशोर गौतम उम्र 28 वर्ष जो कि एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत है वह कोरोना जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।इसके बाद जांच करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति दिनांक 19 मार्च 2020 को ग्राम गुढ़ा कटला तहसील बसवा से 4:00 बजे स्कूटी से दौसा गया था तथा दौसा से मुकेश शर्मा वाहन चालक के साथ जयपुर गया ।इसके बाद मौके पर पूछताछ करने पर पवन के संपर्क में आए 37 व्यक्तियों की चिकित्सा विभाग की टीम ने सैम्पलिंग की है।सभी को क़वारेंटीन किया गया व पवन गौतम के परिवार के 7 सदस्यों को भी क़वारेंटीन सेंटर राजेश पायलट छात्रावास भांडेडा में क़वारेंटीन किया गया है।इस दौरान प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण इलाके को सेनेटाइज करवाया गया व ग्राम के सम्पूर्ण बाजार को बंद कर मोहल्ले के प्रवेश स्थान पर बेरिकेड लगाकर प्रवेश बन्द किया गया ।

इस मोके पर तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर,विकास अधिकारी मोहन सिंह ,नायब तहसीलदार धर्मेंद्र मीना बसवा थाना प्रभारी रामशरण डॉक्टर अशोक सिंह मय मेडिकल टीम व ग्राम विकास अधिकारी हेमंत,सरपंच गुढाकटला कैलाश चौधरी,पटवारी अनिल शर्मा मौजूद थे।