बागपत – बकाया गन्ना मूल्य भुगतान बिजली बिल माफ व आवारा पशुओं की समस्या को लेकर , किसान यूनियन आंदोलन

ब्यूरो चीफ सुरेंद्र मलिनिया की रिपोर्ट
रीडर टाइम्स न्यूज़
बागपत / बकाया गन्ना मूल्य भुगतान बिजली बिल माफ और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। शामली में आगामी 21 तारीख को किसान यूनियन ने खाप चौधरी के साथ मिलकर संयुक्त प्रेसवार्ता बुलाई है। जिसमे किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी और उसके बाद आंदोलन की तैयारी की जाएगी। इसी कड़ी में आज बागपत में खाप चौधरियों को न्योता दिया गया। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित मलिक बागपत पहुँचे और खाप चौधरी ब्रजपाल को न्योता दिया। सवित मलिक ने बताया की सभी खाप के चौधरियों को इकट्ठा कर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। संयुक्त प्रेस वार्ता के बाद किसानों के तमाम मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन, रोड जाम आदि करने के लिए सर्व सम्मति से निर्णय लिया जाएगा। सवित ने बताया कि सरकार में बिजली बिल माफी का वादा किया था। लेकिन उल्टा किसानों की ट्यूबवेलों पर बिजली मीटर लगाए जा रहे है।पिछले साल का बकाया भुगतान मिल ने अब तक नही दिया और आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे है ।इन तमाम बिंदुओं पर शामली में होने जा रही प्रेसवार्ता में चर्चा की जायेगी ।और खाफ चौधरियों से सलाह कर आंदोलन की रणनीति बनेगी।