बालो कि समस्या का रामबाण इलाज ,मेथी जाने कैसे करना हैं इस्तेमाल

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

बालो का असमय से सफ़ेद होना व टूटना अनुवांशिकी कारण का रोग माना गया हैं। और कभी कभी ख़राब खान पान व ख़राब जीवन शैली और तनाव से भी बाल असमय पकने व छड़ने लगते हैं। और वक्त रहते ही अगर ध्यान नहीं गया हैं तो व्यक्ति गंजेपन का शिकार हो जाता हैं। इस बीमारी को एलोपेसिया कहा जाता हैं। और बहुत से डॉक्टरों का भी मानना हैं। कि 10 में से 2 व्यक्ति गंजेपन के शिकार होते हैं। ऐसे में बालो कि खास देख भाल पर ध्यान देना अति आवश्यक हैं। और इसके इलाज के लिए डॉक्टर भी यही रामबाण इलाज बताते हैं कि मेथी का इस्तेमाल करने से बालो में नई जान आ जाती हैं। बालो के गिरने पर मेथी का इस्तेमाल करना चाहिए।

रात में सोने से पहले अपने बालो के मुताबिक ही मेथी का पानी भिगो दे। और फिर अगले दिन सुबह दही और मेथी का मिश्रण कर के उसका पेस्ट बना ले और बालो में लगा ले करीब एक घंटे तक लगाए रहे हैं। एक घंटे बाद शेम्पू कि मदद से बालो को धो ले। इसको लगाकर बालो को गिरने से रोका जा सकता हैं और ड्रैंड्रफ पर भी रोक लगायी जा सकती हैं। बालो के अनुसार मेथी को पीसकर इसमें बादाम का तेल मिला ले फिर बाद में बालो कि जड़ो पर लगाए। और फिर हल्के हाथो से बालो कि मालिश कर के छोड़ दे। थोड़ी देर बाद नार्मल पानी से धो ले। इसके इस्तेमाल से बालो को गिरने पर रोक लग जाएगी।