‘बाहर से कोई क्षेत्र में या मोहल्ले में आता है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें जिलाधिकारी ने की अपील,

वरिष्ठ संवाददाता विशाल मिश्रा

रीडर टाइम्स

उन्नाव :जब से लॉकडाउन चालू हुआ है लोगों का आगमन अपने घर पर जारी है वह कभी तो पैदल चलकर पहुंच रहे हैं कभी ट्रकों से तो कभी अपने वाहनों से अपने घरों की ओर पहुंचना जारी है ऐसे में कुछ लोगों का तो प्रशासन को जानकारी होती है तो उन तक पहुंच कर स्वास्थ्य टीम पहुंचकर उनका चेकअप करके उनको होम क्वॉरेंटाइन कराती है लेकिन कुछ ऐसे हैं जो अपने साधनों से बाहरी जिलों से या अन्य प्रदेशों से अपने घर आ रहे हैं तो उनकी जानकारी सही से नहीं हो पाती है जिससे कि स्वास्थ्य परीक्षण उनका आसानी से नहीं हो पा रहा है। लगातार उन्नाव जनपद में अपने साधन से रात में आने की बात सामने आ रही है। ऐसे लोग जो भारी जनपद की सीमाओं से या अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं उनके संबंध में आज जिलाधिकारी महोदय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण तो स्वास्थ्य टीम विधवत कर रही है जो लोग स्वास्थ्य हैं उन्हें 21 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन करा रही है जिनके पास रहने की कमी है ऐसे लोगों को शेल्टर में ही रोका जा रहा है। लेकिन जो लोग अपने साधनों से पैदल या किसी अन्य माध्यम से जनपद में आ रहे हैं उन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण आसानी से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर उनके आसपास के क्षेत्र में या उनके मोहल्ले में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो इसकी जानकारी प्रशासन को अवश्य कराएं ताकि उसका स्वास्थ्य परीक्षण हो सके और उन्हें भी होम क्वारंटाइन कराया जा सके जिससे कोरोना वायरस बीमारी बाहरी लोगों के माध्यम से अन्य लोगों में न फैले। हो ने कहा कि अगर ऐसा कोई व्यक्ति आता है तो इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता या उप जिलाधिकारी या खंड विकास अधिकारी को दें ताकि लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो सके और किसी भी तरह का जोखिम ना हो।