बिहार: आरा में हत्या के शक में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, 15 गिरफ्तार

IMG_20180820_212339-1024x576-600x338

बिहार : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेल ट्रैक के किनारे रेड लाइट एरिया के समीप सोमवार को एक लापता छात्र का शव मिलने के बाद गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा, युवक की हत्या में एक महिला की संलिप्तता के शक में आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच बाजार में महिला को वस्त्रहीन कर पीटना शुरू कर दिया था |

 

महिला रो-रो कर अपनी बेगुनाही का सबूत दे रही थी लेकिन आक्रोशित ग्रामीण कुछ भी सुनने को राजी नहीं थे | इस दौरान उपद्रवियों ने रेड लाइट एरिया के कई घरों व बाइक में आग लगा दी और जमकर पथराव किया | उपद्रवियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को पथराव कर खदेड़ दिया |

उपद्रवियों ने बक्सर से पटना जा रही 63220 डाउन ईएमयू और 12791 डाउन सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस समेत इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर भी जमकर पथराव किया | इसमें कई यात्रियों के जख्मी होने की आशंका है | आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी के कर्मियों व दमकल वाहन पर भी जमकर पथराव किया गया, जिससे दमकल कर्मी भाग खड़े हुए |

इंटर कक्षा का छात्र था, रविवार को कंप्यूटर में एडमिशन लेने गया था : नगर के रेडलाइट एरिया के पास रेल ट्रैक के पास सोमवार की दोपहर में स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा. युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी गणेश साह के पुत्र विमलेश कुमार साह (16 वर्ष) के रूप में की गयी |

IMG_20180820_225604-600x400

परिजनों ने बताया कि उसने इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा पास की थी तथा कंप्यूटर में एडमिशन लेने के लिए रविवार को आरा गया था | बताया कि रविवार को रात नौ बजे उससे मोबाइल पर बात हुई थी, जिसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा और सोमवार को उसका शव रेडलाइट एरिया के पास पाया गया |

परिजनों व ग्रामीणों का आरोप था कि रेड लाइट एरिया में रहनेवालों ने ही उसकी हत्या कर के शव को रेललाइन के समीप फेंक दिया है, जिससे लोगों का गुस्सा रेड लाइट एरिया के घरों पर केंद्रित था |

शव की सूचना के बाद भी काफी देर से पहुंची पुलिससूचना देने के बाद भी बिहिया पुलिस व जीआरपी देर से शाम में पहुंची, दोनों ही पुलिस एरिया को लेकर आपस में ही उलझ गयी | भारी संख्या में जुटे लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और आसपास के घरों के दरवाजे, खिड़कियों को तोड़ते हुए आगजनी शुरू कर दी |

IMG-20180820-WA0013

उपद्रवियों ने गुमटीनुमा कई दुकानों में आग लगा दी और बाइक व साइकिल को भी जला दिया | इस दौरान लोगों ने गुड़िया थियेटर की महादलित मालकिन की जमकर पिटाई कर दी और उसे नंगा कर नगर में घुमाया |

बाद में कई थानों की पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ के हाथों से उसे बचाया और उसका इलाज कराया, बाद में पुलिस पुनः रेड लाइट एरिया के समीप पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग की, जवाब में उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये, जिससे पुलिस को भागना पड़ा |

रेल ट्रैक से गुजर रहे ट्रेन पर भी पथराव किया गया। उपद्रवियों के पथराव के चलते पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है। पुलिस ने छह राउंड हवाई फायरिंग की, लेकिन उपद्रवी शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उपद्रवियों की मांग है कि हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मौके पर अभी भी तनाव है। कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया जा रहा है।