बेटा ‘पैदा’ करवाते थे IIT इंजीनियर,9 लाख में डील तय ,6 लाख लोगों को भेजा विदेश

नई दिल्ली: दिल्ली से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल आईवीएफ के जरिए बेटा पैदा होने की गारंटी देने का धंधा सील होने के दावे के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा था.

करोल बाग के कोरिया प्लाजा में ये धंधा चल रहा था जिस पर सोमवार रात केंद्र व दिल्ली सरकार के 14 विभागों की टीम ने इस केंद्र पर कार्रवाई की थी. मंगलवार शाम एसडीएम की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक मुख्य आरोपी आईआईटी पासआउट इंजीनियर फरार है.

एक आईआईटी इंजीनियर द्वारा चलाया जा रहा ये स्टार्टअप बेटे की चाहत रखने वाले कपल्स को विदेश भेजता था. विदेश में बेटे वाले भ्रूण को महिला के गर्भ में इंजेक्ट करा दिया जाता था जिसके बाद वे वापस भारत आ जाते थे.

ये धंधा पिछले 2 साल से धड़ल्ले से चल रहा है. इसके लिए ये आईआईटी इंजीनियर 9 लाख रुपए के पैकेज में डील तय करता था. इस पैकेज में वह 15 दिन के लिए कपल्स को विदेश भेजता था. खबरों के मुताबिक करीब 6 लाख लोगों को विदेशों में भेज चुका है.