बेटियां फाउंडेशन को हरदोई जिले में 1 साल हुआ पूर्ण

1 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर मनाया बेटियां फ़ाउंडेशन का प्रथम वर्ष एवं उत्तर प्रदेश के ब्रासर का हुआ विमोचन

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्सबेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्था जोकि बेटियों को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सदैव तत्पर रहती है साथ ही साथ समाज में गरीब असहाय लोगों की मदद करने के लिए सदैव आगे आती है हरदोई जिले में बेटियां फाउंडेशन को कार्य करते हुए 1 साल पूर्ण हो गया जिसको लेकर बेटियां फाउंडेशन ने ट्रीट गार्डन में एक बैठक का आयोजन कर 1 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर अपना प्रथम 1 वर्ष मनाया एवं साथी साथ 1 वर्ष पूर्ण होने पर बेटियां फ़ाउंडेशन उत्तर प्रदेश का ब्रासर का भी विमोचन किया गया

जिला अध्यक्ष रेशमा गुप्ता ने बताया कि बेटिया फाउंडेशन ने इस 1 वर्ष में कई सामाजिक कार्य जैसे कि मिशन ₹1 रुपया मिशन ज्वाला जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य किए एवं बेटियों से संबंधित किसी भी समस्या या किसी भी गरीब एवं असहाय की सहायता के लिए बेटियां फाउंडेशन ने सदैव आगे आकर उसकी मदद की है उन्होंने इस 1 साल में सभी सदस्यों के सहयोग के लिए का सभी का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्रिया जी प्रदेश संयोजक प्रखर जी प्रदेश सचिव अमिता जी डॉ चित्रा जी निरमा देवी जी गीता जी रेखा जी सुनीता जी एकता जी सुनीता जी स्नेह लता जी नीरू जी पुष्पा जी रेनू जी संगीता जी अंकुर जी अमन जी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।