बोले मेघालय के गवर्नर : सेवानिवृति पर पुस्तक में लिखूंगा कश्मीर का सच!

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
खेकडा / मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अग्निवीर योजना को नौजवानों के हितों पर कुठाराघात बताया। उन्होने सेवानिवृति के बाद पुस्तक लिखकर कश्मीर के सच का खुलासा करने की घोषणा की। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक रविवार को खेकडा में अपने साथी दिवंगत शिक्षक गजे सिंह धामा के आवास पर उनके परिजनो को सांत्वना देने पहुंचे। पुलिस गार्द की सलामी लेने के बाद दिवंगत शिक्षक के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। बाद में प्रेसवार्ता में कहा कि अग्निवीर योजना से नौजवानो में गुस्सा है। सरकार को इस पर फिर से सोचना चाहिए। कहा कि वे सेवानिवृति के बाद कश्मीर के सच पर पुस्तक लिखने जा रहे है। जिसमें उनके राज्यपाल रहते हुए कश्मीर की जनता के साथ मिले अनुभवो का वर्णन होगा। कहा कि उनके रहते कश्मीर में एक गोली तक नही चलानी पडी। किसानो के प्रश्न पर कहा कि सरकार को एमएसपी पर कानून बनाना होगा, वरना फिर से किसान आंदोलन होगा।

किसानों को जबरन चुप नही कराया जा सकता। यदि समाधान नही हुआ तो वे फिर सडकों पर आएंगे। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने साथी दिवंगत गजे सिंह धामा की पत्नी सत्यवती देवी, पुत्र विकास, गौरव से बातें की। उन्होनेपुत्र विकास के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और कहा कि वे अपने मित्र गजे सिंह धामा के साथ बिताए दिनों को कभी नही भूल सकते। हम दुख – सुख में साथी रहे। वे सदैव परिवार के सम्पर्क में रहेंगे। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बल्लम शर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, जिला कोपरेटिव सहकारी समिति के चेयरमेन हरेन्द्र सिंह, भाजपा नेता जयकरण सिंह, ब्राह्मण समाज खेकडा़ अध्यक्ष उमेश शर्मा रालोद जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह, डा. सुरेन्द्र धामा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमकार सिंह यादव, दीपक यादव, करतार सिंह, कुलदीप पंवार, ब्रहमपाल सिंह सभासद, धर्मपाल सिंह, अनुज कौशिक, धर्मेन्द्र तोमर, अनुज शर्मा, राजीव धामा, शिवकुमार, संजय धामा आदि शामिल रहे।