ब्लाक स्तरीय(केराकत) दक्षता परीक्षा में प्राथमिक विद्यालय तेजपुर तथा गंगाैली ने संयुक्त रूप से बाजी मारी

रिपोर्ट – विजय गिरि गोस्वामी
रीडर टाइम्स

जौनपुर केराकत व्यूरो — दिनांक 17.01.2020 को ब्लॉक स्तरीय दक्षता परीक्षा का आयोजन विकास क्षेत्र केराकत में खण्ड-शिक्षाधिकारी राजेश कुमार यादव के तत्वावधान में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख केराकत सुधा सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। समस्त परिषदीय विद्यालय केराकत से कक्षा 5,6,7,8 से 2-2 बच्चों ने प्रतिभाग किया।परीक्षा के उपरांत ब्लॉक स्तर से सुपर 20 का चयन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय तेजपुर तथा गंगाैली ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया , पीथापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।इसी क्रम में कक्षा 6 से पारापाटी ने प्रथम तथा गाेबरा एवं मसाैड़ा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 7 से पारापाटी ने प्रथम तथा गाेबरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 8 से गुलरा ने प्रथम तथा तरियारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता काे सफल बनाने में ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह, ब्लाक महामंत्री सुशील सिंह, ब्लाक संयुक्त मंत्री सन्तोष राजभर, ब्लाक काेषाध्यक्ष धीरज सिंह कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालचन्द यादव, उपाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण तथा शैलेन्द्र सिंह सहित विकास कुमार सिंह,प्रशान्त मिश्रा, प्रदीप सिंह आलाेक वर्मा ,राजीव कुमार सिंह, राहुल यादव का मुख्य योगदान रहा ।सहयाेगीगण के रूप में इन्द्रशेन सिंह, विजय प्रताप सिंह अरविंद सिंह ,राधेश्याम यादव, राजू पाठक सुनील यादव, अंजलीश यादव, वीरेन्द्र यादव , नितीश कुमार पाण्डेय, उमेश कुमार सिंह विनीत कुमार सिंह आदि माैजूद रहे ।प्रतियोगिता का समापन तहसीलदार केराकत के द्वारा किया गया ।अन्त में ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह ने चयनित बच्चों को एवं सम्बंधित विद्यालय के समस्त अध्यापकों को ढेर सारी बधाई तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया ।