भारतीय सेना का हेलिकॉप्‍टर चेतक क्रैश

भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर चेतक भूटान में क्रैश हो गया , जिसमे दो पायलटो की मौत भी हो गई . सूत्रों के मुताबिक इस दुर्घटना में शहीद होने वाले पायलट में एक लेफ्टिनेंट कर्नल का अधिकारी शामिल है. दूसरा भूटान का पायलट था जो कि भारतीय सेना के साथ प्रशिक्षण ले रहा था. हेलिकॉप्‍टर रुटीन ड्यूटी पर अरुणांचल प्रदेश के योंफुल्‍ला तक पहुंचा था . भारतीय सेना के प्रवक्‍ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि यह भूटान के योंगफुल्‍ला के पास दोपहर लगभग 1 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया . घटना के कुछ समय पहले ही हेलिकॉप्‍टर का रेडियो से संपर्क टूट गया और जल्‍द ही इसका विजुअल कॉन्‍टेक्‍ट भी खत्‍म हो गया था. दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया जा चुका है .

यह पहली बार नहीं है जब चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है . बीते सोमवार को उत्तराखंड के केदारनाथ में भी एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था . सूचना के मुताबिक लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया था जिसके कारण वह दुर्घटना हुई थी . सोमवार को हुए हादसे में एक पायलट और 5 यात्री सवार थे. लेकिन इस हादसे में जान – माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था . चॉपर में सवार सभी लोगों को मामूली चोट आई . केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ था . 80 के दशक से इस्तेमाल किए जा रहे चीता हेलिकॉप्टर को अब ‘डेथ ट्रैप’ भी कहा जाने लगा है। आर्मी अफसर लंबे समय से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं .