भारतीय हैकर्स ने लिया बदला

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक होने पर हर जगह इसी बात की चर्चा हो रही है। सोमवार की रात अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था । लेकिन मंगलवार सुबह उनका ट्विटर अकाउंट रिकवर कर लिया गया। अब खबर आ रही है कि इसका बदला लेने के लिए भारतीय हैकर्स ने बिग बी का बदला लेने के लिए अब पाकिस्तान में मौजूद सरकारी संस्थानों की वेबसाइट को हैक करके अमिताभ बच्चन की तस्वीर लगा दी है। Indian Cyber Soldiers नाम के इस हैकर ग्रुप ने खुद इस बात की खुलासा ट्विटर पर किया है। इन हैकर ग्रुप ने पाकिस्तान की वेब साइट हैक करके न केवल अमिताभ बच्चन की तस्वीर लगाई बल्कि हिंदुस्तान जिंदाबाद भी लिखा। खबर लिखने तक, पाकिस्तान के सियालकोट में मौजूद सरकारी मैरी कॉलेज की साइट पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर दिख रही थी। इस तस्वीर में उनके नाम के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखा था। तस्वीर में बिग बी हाथ में तिरंगा लिए नजर आए। इसके अलावा Indian Cyber Soldiers ने पाकिस्तान की अन्य सरकारी साइट्स को भी हैक किया।

Amitabh Bachchan के बाद अब Adnan Sami का ट्विटर अकाउंट Hack, लगाई इमरान खान की फोटो

सिंगर अदनाना सामी का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। गौर करने वाली बात ये है कि अदनान का ट्विटर हैंडल भी ठीक उसी तरह से हैक किया गया है जिस तरह सोमवार रात को अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक किया गया था। इसी बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि तुर्की के हैकर्स ग्रुप ने ही बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है।हैकर्स ने ट्विटर से अदनान सामी की फोटो हटा दी है। इतना ही नहीं अदनान के ट्विटर अकाउंट पर भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगाई है। इसके साथ ही एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए जिसमें पाकिस्तानी शो में नाचते लोगों का वीडियो, पाकिस्तानी झंडा जैसी तस्वीरें शामिल हैं। हालांकि बाद में ये ट्वीट भी डिलीट कर दिए गए और एक ही ट्वीट रह गया है। जिसमें लिखा है ‘मेरा अकाउंट हैक हो गया है कृपया मुझे सपोर्ट करें’।